लखनऊ। हाल ही में चंदौली में हुई प्रथम आमंत्रण इंडो नेपाल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण सहित 10 पदक जीतने वाले लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों को आज अकादमी कार्यालय पर सम्मानित किया गया।
गत वर्ष 27 से 30 दिसंबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में अकादमी के निवान दीक्षित, श्रेयांश सिंह, फातिमा जेहरा, जैनब, अक्षिता शाह, अक्षत शाह ने स्वर्ण, कीर्तिदा यादव ने रजत और गौरी पांडे, भव्य पांडे, शिवी सिंह ने कांस्य पदक जीते।
पदक विजेता खिलाड़ियों को लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी के अध्यक्ष राम किशोर चौबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम गुप्ता और सचिव मोहित कुमार ने सम्मानित किया।
Comments